भोपाल| राजधानी के कोलार क्षेत्र स्थित महाबली नगर में प्रॉपर्टी डीलर समीर घोष की हत्या हो गई. जिस समय हत्या हुई, उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. समीर के सिर पर गहरे घाव के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि प्रॉपर्टी डीलर के सिर के करीब से गोली मारी गई है, हालांकि पुलिस गोली लगने की बात से फिलहाल इंकार कर रही है.
भोपाल में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला हत्याकांड का नजर आ रहा है. हत्या से जुड़े सभी पहुलओं पर जांच की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, मृतक समीर घोष कोलार क्षेत्र में महाबली नगर स्थित पोस्ट कॉलोनी में अपने भाई के साथ रहता था. मृतक समीर घोष प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. जिस वक्त हत्या की गई, उस वक्त समीर घर में अकेला था. देर शाम समीर के परिचित घर पर आए, तब इस मामले का खुलासा हो पाया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का मानना है कि हत्या में कोई करीबी भी शामिल हो सकता है. हत्या करने के बाद आरोपी ने पूरे घर की सफाई भी की है. पुलिस को यहां से कुछ शराब की खाली बोतलें भी मिली है.