भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष कहे जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सांसद बीडी शर्मा, शंकर लालवानी, संगठन महामंत्री सुहास भगत और अन्य कार्यकर्ताओं ने ठाकरे की प्रतिमा और सुंदरलाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बीजेपी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर प्रदेश में हुए कार्यक्रम - कुशाभाऊ ठाकरे
भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय में ठाकरे की प्रतिमा और सुंदरलाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने ठाकरे को याद करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जो संगठन खड़ा किया है, ये साथी कुशाभाऊ ठाकरे की देन है. जिसे पूरे देश में एक आइडल संगठन कहा जाता है.
वहीं सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर भी उन्हें याद करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि सुंदरलाल पटवा ने सीएम रहते जो ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं प्रदेश में मील का पत्थर हैं. बता दें कि सुंदरलाल पटवा मध्य प्रदेश में दो बार सीएम रहे है, जिनका पिछले साल 28 दिसंबर को निधन हो गया था.