मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम, इंदिरा गांधी के शौर्य से युवाओं को कराएगी परिचित

भोपाल में आगामी 16 दिसंबर को बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस शौर्य स्मारक पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किस तरह से बांग्लादेश को पाकिस्तान से मुक्त कराने की पहल की थी, उसे जनता को दिखाया जाएगा.

bhopal news , cm kamalnath , बांग्लादेश मुक्ति दिवस,  Bangladesh Liberation Day , इंदिरा गांधी , शौर्य स्मारक , Shaurya Smarak,  कारगिल विजय दिवस , बांग्लादेश मुक्ति दिवस , 16 दिसंबर
इंदिरा गांधी के शौर्य से युवाओं को परिचित कराएगी कांग्रेस

By

Published : Nov 30, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 7:41 PM IST


भोपाल। जिस तरह अटल बिहारी के शौर्य को दिखाने के लिए बीजेपी कारगिल विजय दिवस मनाती है, ठीक उसी तरह अब कमलनाथ सरकार भी बांग्लादेश मुक्ति दिवस को कांग्रेस की शौर्य गाथा के रूप में दिखाएगी. इसके लिए कमलनाथ सरकार ने तय किया है कि आगामी 16 दिसंबर को बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल के शौर्य स्मारक पर बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की गाथा सुनाई जाएगी.

आयोजन में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस के तमाम नेता शामिल होंगे.16 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम को भारत की कूटनीति, आर्थिक और सैन्य जीत के रूप में पेश किया जाएगा. कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह मोदी सरकार पाकिस्तान के मामले में अपनी उपलब्धियों को दिखाती है, उसी तरह कांग्रेस भी अपनी उपलब्धियों को लोगों के सामने लाएगी.

इंदिरा गांधी के शौर्य से युवाओं को परिचित कराएगी कांग्रेस
कमलनाथ सरकार ने तय किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के कार्यकाल में बांग्लादेश को पाकिस्तान से मुक्त कराने की पहल को जनता के सामने लाया जाएगा, खासकर युवाओं को बताया जाएगा कि आखिर किस तरह इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ जंग छेड़कर, पाकिस्तान के दो टुकड़े करते हुए बांग्लादेश को नए राष्ट्र के रूप में स्थापित कराया था.
Last Updated : Nov 30, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details