भोपाल। भारत जैसे विकासशील देश में पीरियड्स को लेकर आज भी कई तरह ही भ्रांतियां समाज में अपनी जड़ें जमाएं बैठी है. पीरियड्स को लेकर लोगों में जागरूकता की भारी कमी है. पीरियड्स को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
आयोजनकर्ता जान्हवी तिवारी ने बताया कि आज भी हमारी समाज में पीरियड्स को एक टैबू बनाकर रखा है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान शारीरिक और मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है. इसके लिए जागरूकता की जरूरत है और इसे एक सामान्य प्रक्रिया की तरह ही लेना चाहिए क्योंकि यह एक प्राकृतिक प्रकिया है. इसके लिए लोगों से बात करने चाहिए. ताकि उनकी समस्याओं को समझा जा सके.