मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में प्रतिबंध के बावजूद नागपुर के यात्रियों को लेकर बस हो रही रवाना - bcll bus

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण प्रदेश सरकार ने नागपुर जाने वाली बसों पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन इसके बावजूद निजी ट्रैवल्स कंपनी बसों का संचालन कर रही है.

private-bus-operator-not-following-corona-guideline
शासन के आदेश के बाद भी नागपुर के लिए बसो का हो रहा संचालन

By

Published : Mar 20, 2021, 9:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने बढ़ते कोरोना वायरस से आने जाने वाली सभी तरह की बसों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. बस मालिकों पर प्रतिबंध का असर देखने को नहीं मिल रहा है. कुशाभाऊ ठाकरे बस स्टैंड से अंतरराज्यीय बस स्टैंड से नागपुर के लिए बसे अभी रवाना हो रही हैं.

नागपुर जाने वाली बसों के रुटों पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी हो रहा बसों का संचालन

प्रशासन ने नागपुर में बेकाबू होते कोरोनावायरस के कारण एहतियात के तौर पर सभी तरह की बसों को नागपुर जाने से रोकने के आदेश जारी किए थे. प्रशासन के आदेश के बाद भी नागपुर के लिए लगातार बस जा रही हैं. आईएसबीटी बस स्टैंड से निकलने वाली बसों मे यात्रिओं को टिकट दिया जा रहा है.

BCLL के चालक-परिचालक करेंगे आंदोलन, चार महीने से नहीं मिला वेतन

शासकीय बस बंद होने से निजी चार्टेड बस हो रहीं रवाना

सरकार के आदेश के बाद बीसीएलएल की बसें तो नागपुर की लिए नहीं जा रही हैं. निजी बस की बसें लगातार नागपुर जा रही हैं. वर्मा ट्रेवल्स की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी भी नागपुर के लिए यात्री टिकट बुक कर रहे हैं. वेबसाइट पर निजी ट्रेवल्स कंपनी ने रोक नहीं लगाई है. बड़ी संख्या में यात्री भी ट्रैवल्स के ऑफिस पहुंचकर टिकट बुक कर पा रहे हैं . शाम को भोपाल से 4 चार्टेड बस रवाना हो रही है. इस मामले मे भोपाल आरटीओ संजय तिवारी का कहना है की इस मामले की जानकारी नहीं है. सभी बसों पर प्रतिबंध लगा दिए गया है. अगर बसों का संचालन तभी भी होता है तो बसों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details