भोपाल। राजधानी भोपाल के केंद्रीय जेल में गैंगवार का मामला सामने आया है, मामला बीती रात का है, जब दो गुटों के बीच जेल के अंदर ही चाकूबाजी शुरू कर दिए. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.
केंद्रीय जेल में भी सुरक्षित नहीं कैदी, रात के अंधेरे में दो गुटों में गैंगवार
भोपाल के केंद्रीय जेल में दो गुटों के बीच चाकूबाजी हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
केंद्रीय जेल में गैंगवार
भोपाल में अब बदमाशों का इतनी हिम्मत हो गयी है कि जेल में भी लोग सुरक्षित नहीं है. गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय जेल में दो गुटों में गैंगवार का मामला सामने आया है, गांधीनगर पुलिस का कहना है कि अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जांच की जा रही है कि कौन लोग हैं, जो इस तरह की घटना को अंजाम जेल के अंदर ही दे रहे हैं.