भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंच से गिरने के बाद आत्ममंथन करना शुरू कर दिया है. मंच से गिरे मंत्री का कहना है कि इसमें किसी का दोष नहीं हैं बल्कि उनके भीतर अहंकार आ गया था, जिसके कारण भगवान ने उनको गिरा दिया. प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि मुझे राजनीतिक रूप से अहंकार हो गया था, जो पल भर में आया और पल भर में चला गया.
अहंकार आ गया था इसलिए मंच से गिरा, मुझे अहंकार हो गया था इसलिए गिरा
प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि उन्हें अभास हो गया है कि कहीं ना कहीं सेवा में कमी रही होगी, जिसके चलते वह इतनी ऊपर से गिरे. तोमर ने कहा कि उनके ऊपर ईश्वर का और गुरुओं का आशीर्वाद था इसलिए उन्हें कुछ नहीं हुआ. वहीं मंत्रिमंडल की सदस्य यशोधरा राजे की नाराजगी और बहस के सवाल पर बोलते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वह मेरी आदरणीय है, मैं उनका सम्मान करता हूं.
प्रद्युम्न सिंह, यशोधरा राजे के बीच हुई थी बहस
प्रद्युम्न सिंह तोमर और यशोधरा राजे की बीच हुई बहस के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को संगठन से फटकार मिली थी. बताया जा रहा है कि इसी के बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. दरअसल ऊर्जा विभाग के प्रजेंटेशन के दौरान यशोधरा राजे का गुस्सा प्रद्युम्न सिंह तोमर पर फूट पड़ा था. सरकार की किरकिरी होते देख न सिर्फ सत्ता बल्कि संगठन ने भी प्रद्युम्न सिंह की क्लास ली. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसके बाद यशोधरा का भी ट्वीट आया कि यह सब बातें बनावटी हैं.
मंत्रीजी गिरे धड़ाम, मुंह से निकला हाय-राम! देखें वीडियो
प्रद्युम्न सिंह से मिलने पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
वहीं मध्य प्रदेश की राजनीति में अभी भी नेताओं का मेलजोल जारी है, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रद्युम्न के घर पर उनका हालचाल जानने पहुंचे. दोनों के बीच करीब 1 घंटे बातचीत हुई. दोनों ने इस मुलाकात को सामान्य बताया.