मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल बने खनिज निगम के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का मिला दर्जा

By

Published : Jul 13, 2020, 12:31 AM IST

निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को राज्य खनिज निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त हो गया है. प्रदीप जायसवाल कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री थे.

Pradeep Jaiswal,  chairman of Mineral Corporation in mp
प्रदीप जायसवाल, राज्य खनिज निगम अध्यक्ष

भोपाल। बीजेपी का समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को राज्य खनिज निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्य शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदीप जायसवाल बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री थे. प्रदीप जायसवाल को अब कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा.

प्रदीप जायसवाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी रिश्तेदार संजय मसानी को हराया था. प्रदीप जायसवाल निर्दलीय विधायक के तौर पर चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. कमलनाथ सरकार में प्रदीप जायसवाल को खनिज मंत्री बनाया गया था. मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बाद बनी शिवराज सरकार को प्रदीप जायसवाल ने अपना समर्थन दिया था. राज्यसभा चुनाव के दौरान भी प्रदीप जायसवाल ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया था.

प्रदीप जायसवाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने के बाद निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की उम्मीदें भी जाग गई है. कमलनाथ सरकार को समर्थन देते हुए उन्होंने लगातार मंत्री पद को लेकर दबाव बनाया था, हालांकि उनकी उम्मीद पूरी होने के पहले ही कमलनाथ सरकार गिर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details