भोपाल। कांग्रेस ने संबल योजना में घोटाले के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के आरोप लगाते ही बीजेपी ने पलटवार किया. पूर्व मंत्री और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद गरीबों का भला नहीं कर पा रही है. ना गरीबों के बिल कम हुए. कांग्रेस बस बीजेपी पर आरोप लगा रही है.
संबल योजना से सिर्फ और सिर्फ गरीबों को फायदा हुआ हैं : पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा - former minsiter narottam mishra
कांग्रेस सरकार के संबल योजना के नाम पर हुए घोटालों के आरोप पर बीजेपी ने भी पलटवार शुरु कर दिया है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संभल योजना में सिर्फ गरीबों को फायदा हुआ है.
नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर पलटवार
नरोत्तम मिश्रा का आरोप है कि सरकार बिजली के बिल माफ नहीं करना चाहती, इसलिए संबल योजना पर आरोप लगा रही है. संबल योजना में सिर्फ और सिर्फ गरिबों को फायदा मिला हैं. पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 1 साल से सिर्फ जांच ही कर रहे हैं, कुछ कर नहीं पा रही है.