भोपाल। राजधानी के पिपलानी क्षेत्र में एक पुजारी के द्वारा मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. यह पुजारी आये दिन बच्चियों के साथ इस प्रकार की हरकत को अंजाम दे रहा था. बच्चियों ने जब अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी तब इस मामले का खुलासा हो सका. परिजनों और बच्चियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है.
पिपलानी की रहने वाली दो मासूम बच्चियों ने अपने माता-पिता को बताया था कि मंदिर का पुजारी उनके साथ गंदी हरकत करता है. परिजनों ने जब बच्चियों से प्यार से पूछा तो उन्होंने बताया कि आरोपी पांच-छह बार उनके साथ अश्लील हरकत कर चुका है. वह मंदिर के आसपास किसी ना किसी बहाने बच्चियों को बुलाकर इस प्रकार की हरकत करता था.