भोपाल। उज्जैन में जहरीली शराब के कारण 14 लोगों की मौत का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. शिवराज सरकार ने भले ही एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस का कहना है कि, कमलनाथ सरकार ने शराब माफिया को नेस्तनाबूद कर दिया गया था ,लेकिन शिवराज सरकार में उस माफिया को फिर संरक्षण मिल रहा है और ये घटना उसी का नतीजा है. कांग्रेस ने 4 विधायकों का दल बनाकर पूरे मामले की जांच के लिए भेजा है.
पूर्व सीएम ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, प्रशासन का अवैध शराब माफियाओं को भरपूर संरक्षण मिल रहा है. थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी और एसपी-कलेक्टर तक पैसा जा रहा है. इस घटना की जिम्मेदार शिवराज सरकार है. उन्होंने कहा कि, पूरे प्रदेश में खुलेआम अवैध रूप से शराब बन रही है और बिक रही है. थानों में इनके रेट बंधे हुए हैं. एक तरफ सरकार शराब ठेके नीलाम करती है, दूसरी तरफ नकली और अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. मैं तो राजगढ़ से सांसद रहा हूं. आपको आश्चर्य होगा कि, जितनी शराब की दुकान है, उतनी ही अवैध दुकानें चल रहीं हैं. अभी कुछ दिन पहले वहां पर एक दुकान पर छापा पड़ा है. लेकिन ये पूरे प्रदेश में अवैध धंधा चल रहा है, इसमें पूरा प्रशासन शामिल है.
ये भी पढ़ेंःजहरीली शराब पीने से अब तक 14 की मौत, CM के आदेश पर SIT गठित, ADG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच
कांग्रेस ने गठित किया जांच दल