मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में सियासी हलचल तेज! प्रदेश अध्यक्ष बोले- बीजेपी में किसी व्यक्ति का कोई समर्थक नहीं

प्रदेश में इन मुलाकातों को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी में समर्थक किसी व्यक्ति के नहीं होते हैं.उन्होंने कहा कि सिंधिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए सब कार्यकर्ता हैं कोई किसी का संमर्थक नहीं.

VD Sharma
वीडी शर्मा

By

Published : Jun 7, 2021, 7:42 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की बीजेपी में सियासी मेलजोल को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी है. अंदर खेमे में यह चर्चा होने लगी है कि आखिर इन मुलाकातों से कहीं कुछ फेरबदल तो नहीं होने वाला है. वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बने हुए 1 साल से ज्यादा समय हो गया है. 1 साल में वह अपनी पूरी कार्यकारिणी भी नहीं बना पाए हैं, लेकिन कुछ अपने लोगों को कार्यकारिणी में शामिल करने में सफल जरुर हुए है. ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार बीजेपी में बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. जिसके कारण प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है.

वीडी शर्मा
  • बोले प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश में इन मुलाकातों को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी में समर्थक किसी व्यक्ति के नहीं होते हैं.उन्होंने कहा कि सिंधिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए सब कार्यकर्ता हैं कोई किसी का संमर्थक नहीं.

शायर मंजर भोपाली को 37 लाख का बिल देने पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, कहा- नहीं भेजा ऐसा बिल

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली से आने के बाद भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी भोपाल पहुंचे थे. इन मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संगठन महामंत्री सुहास भगत प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा संगठन महामंत्री सीतानंद मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे. जिसके बाद माना माना जा रहा है कि इन बैठकों में नई कार्य समिति का गठन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की टीम बनाने को लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही निगम मंडल और आयोगों में किस को रखा जाए किस को नहीं, इस पर भी बात होने की दावा जानकारों द्वारा किया जा रहा है.अब बुधवार को सिंधिया भी भोपाल आ रहे हैं मुख्यमंत्री से मुलाकात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details