भोपाल। मध्य प्रदेश की बीजेपी में सियासी मेलजोल को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी है. अंदर खेमे में यह चर्चा होने लगी है कि आखिर इन मुलाकातों से कहीं कुछ फेरबदल तो नहीं होने वाला है. वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बने हुए 1 साल से ज्यादा समय हो गया है. 1 साल में वह अपनी पूरी कार्यकारिणी भी नहीं बना पाए हैं, लेकिन कुछ अपने लोगों को कार्यकारिणी में शामिल करने में सफल जरुर हुए है. ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार बीजेपी में बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. जिसके कारण प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है.
- बोले प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश में इन मुलाकातों को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी में समर्थक किसी व्यक्ति के नहीं होते हैं.उन्होंने कहा कि सिंधिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए सब कार्यकर्ता हैं कोई किसी का संमर्थक नहीं.