मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना वायरस पर अलर्ट भोपाल पुलिस, राजधानी के थानों को किया गया सेनिटाइज

By

Published : Mar 24, 2020, 10:27 PM IST

कोरोना वायरस के चलते जहां भोपाल नगर निगम मोहल्लों सड़कों गलियों में साफ सफाई और दवा का छिड़काव कर रहा है, तो दूसरी तरफ पुलिस थानों को भी सेनीटाइज करना शुरू कर दिया है.

Police on alert Corona
कोरोना को लेकर अलर्ट

भोपाल। कोरोना से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. हालात को देखते हुए कई राज्यों में सरकारों ने लॉक डॉउन कर दिया है. कोरोना वायरस के चलते भोपाल नगर निगम मोहल्लों सड़कों गलियों में साफ सफाई और दवा का छिड़काव कर रहा है, तो अब पुलिस थानों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.

कोरोना को लेकर अलर्ट पर पुलिस

हालांकि पुलिस थानों में आला अधिकारियों के निर्देश पर साफ सफाई के इंतजाम किए गए हैं, जिन पर सख्ती से अमल हो रहा है . इसके साथ-साथ नगर निगम द्वारा पुलिस थानों की साफ-सफाई और दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को हनुमानगंज थाना में भी दवा का छिड़काव कराया गया. लिहाजा पुलिस थाना में सैनिटाइज और सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा इस लिहाज से और भी जरूरी है कि वह दिन रात नागरिकों की सुरक्षा में तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details