भोपाल।कोरोना काल के बीच आगामी त्योहारों को देखते हुए राजधानी भोपाल के नए कंट्रोल रूम में धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें सभी धर्म के धर्मगुरु पहुंचे. इस बैठक में आने वाले त्योहार रक्षाबंधन, बकरीद को लेकर धर्मगुरुओं से चर्चा की गई, जिसमें डीआईजी कलेक्टर सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहें. बता दें कि राजधानी भोपाल के नए कंट्रोल रूम में धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित की गई है. इस दौरान सभी आला अधिकारी मौजूद रहें, राजधानी भोपाल में 24 अगस्त की रात से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसके चलते आने वाले त्योहार भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं सभी धर्मों के लोगों से शांति बनाएं रखने के लिए धर्मगुरुओं को लगातार चर्चा की जा रही है.
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी धर्मगुरूओं की बैठक, डीआईजी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद - भोपाल धर्मगुरू बैठक
कोरोना काल के बीच राजधानी भोपाल के नए कंट्रोल रूम में धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आने वाले त्योहार रक्षाबंधन, बकरीद को लेकर धर्मगुरुओं से चर्चा की गई, जिसमें डीआईजी कलेक्टर सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.
सभी धर्मगुरुओं की बैठक
वहीं धर्मगुरुओं के साथ बैठक के बाद पुलिस ने कहा है कि सभी लोगों ने धारा 144 के नियमों के पालन करने की बात की है, लेकिन इससे पहले लॉकडाउन को लेकर विधायक आरिफ मसूद इसे अनैतिक बताते हुए प्रेस कॉफ्रेंस भी कर चुके हैं. और वर्तमान सरकार पर निशाना भी साधा चुके हैं. गौरतलब है कि इस बैठक में विधायक आरिफ मसूद भी मौजूद थे. लिहाजा पुलिस का कहना है कि धर्मगुरुओं ने सभी शर्तें मान ली हैं, और सभी नियमों का पालन करने की बात कह रहे हैं.