भोपाल। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए भोपाल में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ, एसटीएफ, एसएएफ, यातायात पुलिस और शहरभर के सभी थाने के पुलिसकर्मी शामिल हुए. फ्लैग मार्च दो हिस्सों में बांटकर निकाला गया.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निकाला गया फ्लैग मार्च, CRPF, STF, SAF की टीम रही शामिल
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल में फ्लैग मार्च निकाला गया. सीआरपीएफ, एसएएफ और एसटीएफ सहित कई पुलिसकर्मी इसमें शामिल हुए.
फ्लैग मार्च को साउथ और नॉर्थ दो हिस्सों में बांटा गया. नॉर्थ का फ्लैग मार्च लाल परेड ग्राउंड से शुरू हुआ, जिसने पुराने और नए शहर को कवर किया. पुलिस ने खासकर उन इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला है, जो चुनाव के मद्देनजर सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं.
पुलिस ने गाड़ियों के जरिए फ्लैग मार्च निकाला, क्योंकि इसका रूट काफी लंबा था. फ्लैग मार्च तकरीबन 15 से 16 किलोमीटर का था. फ्लैग मार्च का उद्देश्य था अपराधियों में खौफ पैदा करना. वहीं अगर कोई घटना चुनाव के दरम्यान होती है, तो उसे किस तरह शांत किया जाए, इस पर रणनीति भी बनाई गई.