मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर शांति-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की नजर, बदमाशों की तैयार हो रही कुंडली

भोपाल में नए साल पर शहर में उपद्रव करने वाले पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पुलिस शांति-व्यवस्था बिगाड़ने वालों और वांटेड अपराधियों की सूची तैयार कर रही है. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Police keep a close watch on the miscreant
उपद्रवी पर पुलिस की कड़ी नजर

By

Published : Dec 28, 2019, 12:46 PM IST

भोपाल।नए साल के मद्देनजर कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर भोपाल पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. पुलिस नए साल पर शांति-व्यवस्था बिगाड़ने वालों की कुंडली तैयार कर रही है. इसके आधार पर पुलिस वांटेड अपराधियों की धरपकड़ करेगी. वहीं नई ईयर को देखते हुए शहर भर में जगह-जगह चैकिंग पॉइंट्स भी लगाए गए हैं. इसके जरिए पुलिस शहर में आने जाने वाले वाहनों पर नजर बनाए हुए है.

उपद्रवी पर पुलिस की कड़ी नजर
शांति-व्यवस्था को लेकर डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि नए साल पर वांटेड अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है. इस सूची के अनुसार ही कार्य किया जाएगा और जो अपराधियों का नाम उस सूची में है. उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को भी चिन्हित कर उन्हें पकड़ने के लिए उन पर इनाम भी रख जाएगा.वहीं स्लम्स एरिया पर भी पुलिस नजर बने हुए है. क्राइम रेट कम हो और महिला अपराधों में कमी आने के लिए एनजीओ और वहां के संबंधित लोगों से पुलिस बातचीत करेगी. इसके वहां जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. बता दें कि अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार एनजीओ के माध्यम से गरीबों में जागरूकता फैलाने की कवायद में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details