भोपाल।राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखेड़ी इलाके के फरहान अपार्टमेंट के दूसरी मंजिल में रहने वाली एक महिला ने रविवार को उसके घर में घुसकर दो शख्स द्वारा चाकू की नोक पर लूट की घटना की वारदात को अंजाम देने की बात कही थी, इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है बता दें, कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और फरहान अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से लगातार सघन पूछताछ की मोबाइल सीडीआर के आधार पर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला रविवार की सुबह 10:30 बजे का है जब फरियादियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके घर में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू की नोक पर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें उसके गले से सोने की चेन व पास में रखे पर्स से 5 हजार रुपए, बदमाश पानी की टंकी की चाबी मांगने के बहाने आए और उसके साथ मारपीट कर पैसे लूट ले गए और महिला की सास को बाथरूम में बंदकर गए.
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर टीम गठित कर दी थी और लगातार पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी और फरहान अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से लगातार सघन पूछताछ कर रही थी, मोबाइल सीडीआर के आधार पर पुलिस ने खोजबीन की और घटना का खुलासा किया, पुलिस ने जब फरियादी खानसा नाज़ को मंगलवार को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया और उससे सघन पूछताछ की गई तो उसने झूठी रिपोर्ट करने और ये पूरा घटनाक्रम रचने की बात कुबूल की.
बता दें कि उसका पति शुक्रवार को प्रॉपर्टी के सिलसिले से अपने दोनों भाईयों को लेकर शुजालपुर गया था, घर पर महिला व उसकी सास अकेली थी. शादी के 1 साल बाद भी बच्चा ना होने से सास उसे लगातार ताने मारती थी. इस बात को लेकर महिला और उसकी सास का रविवार को सुबह आपस में झगड़ा हुआ इससे नाराज होकर पति को वापस बुलाने और सास उससे ज्वेलरी व पैसे ना ले ले इसके लिए महिला ने ये षड्यंत्र रचा.
जैसे ही महिला की सास नहाने गई उसने बाथरूम का दरवाजा बंद किया, वैसे ही वह जोर जोर से चिल्लाने लगी कि दो लोग चाबी मांगने का बहाना कर घर में जबरदस्ती घुस आए और लूटपाट कर रहे हैं. महिला ने ही फिर अलमारी का सामान इधर-उधर फेंक दिया था और घटना सही लगे इसलिए अलमारी का कांच भी तोड़ दिया और रिपोर्ट में जो लूट का सामान बताया था वह भी घर के लॉकर में छिपाकर रख दिए थे जिसे महिला के बताने पर सारा सामान जब्त कर लिया गया है.
फरियादी ने यह षड्यंत्र उसके पति के ना होने पर और सास से लड़ाई के बाद रचा की उसकी सास उससे उसके गहने व पैसे ना ले ले. अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है और इस लूट को फर्जी करार कर दिया गया है.