भोपाल। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में जल संकट गहराया हुआ है. प्यास बुझाने के लिए अवाम का संघर्ष जारी है. नगर निगम पानी की किल्लत दूर करने में नाकाम साबित हो रहा है. राजधानी भोपाल में पानी को लेकर गोविंदपुरा पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस परिवार भी परेशान हैं. मंगलवार को भी पानी की सप्लाई नहीं होने से पुलिसकर्मियों के परिजनों ने हाथ में बाल्टी लेकर गोविंदपुरा थाने का घेराव किया.
पानी के लिए परेशान पुलिस वाले
पुलिसवालों के परिवार का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से पानी के टैंकर भी आना बंद हो गए हैं. जिससे उन्हें पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है. पति ड्यूटी के लिए लेट हो जाएं तो थाना प्रभारी गैरहाजिरी कर देते हैं. कॉलोनी में रहने वाली ऊषा तिवारी बताती हैं कि पति थाने में पदस्थ हैं, लेट हो जाते हैं तो थाना प्रभारी गैरहाजिरी कर देते हैं, इसलिए सुबह होते ही वह ड्यूटी निकल जाते हैं और बाद में हम लोग पानी के लिए परेशान होते रहते हैं.