मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तारी किया है.

Police disclosed blind murder in 36 hours
अंधे कत्ल का पुलिस ने 36 घंण्टे में किया खुलासा

By

Published : Jan 30, 2020, 8:11 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. भोपाल के विशन खेड़ी रोड पर एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी, जिसके बाद पुलिस ने अंधे कत्ल का 36 घंटे बाद पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अंधे कत्ल का पुलिस ने 36 घंण्टे में किया खुलासा

एडिशनल एसपी दिनेश कुमार कौशल ने बताया कि, आरोपी शाहरुख मृतक के घर के पास 12 साल पहले रहता था, आरोपी मृतक की पत्नी से एकतरफा प्यार करने लगा था, इस वजह से उसने असलम की हत्या की योजना बनाई और अपने दोस्त मोहसिन उर्फ छोटू को पहले अपने प्यार के बारे में बताया और उसे असलम की हत्या करने के लिए तैयार किया, दोनों ने रस्सी और चाकू का इंतजाम किया फिर असलम को करो चौराहा बुलाया.

शाहरुख ने असलम को बताया कि, जेल रोड पर किसी के घर का सामान शिफ्ट करना है. आरोपी शाहरुख असलम के साथ उसके लोडिंग ऑटो में बैठ गया और मोहसिन अपनी मोटरसाइकिल से ऑटो के आगे- आगे चल रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने असलम को नशील पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details