भोपाल। टीलाजमालपुर थाना क्षेत्र में पिछले साल हुए एक लड़की के अपहरण के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि पकड़ा गया आरोपी पिछले कई दिनों सो फरार था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैरसिया से पकड़ा है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा युवती का अपहरण करने वाला आरोपी, कई दिनों से था फरार - Tilajmalpur Police Station
राजधानी भोपाल के टीलाजमालपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों के लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बैरसिया स्थित अपने घर पहुंचा है. जिसके बाद उसके घर पर दबिश देकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी को न्यालालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन चालक है जो पंजाब व अन्य राज्यों में फरारी काट रहा था.
बता दें कि अगस्त महीने में दो आरोपियों ने मोटरसाइकल में बैठाकर एक लड़की का अपहरण किया था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को छुड़ा लिया था. घटना एक आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि दूसरा आरोपी साहिर खान कई दिनों से फरार चल रहा था. जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.