भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पिता अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दो माह से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था. यह मामला तब सामने आया जब एक बार फिर कलयुगी पिता ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा और नाबालिग ने इस दौरान शोर मचा दिया. पुलिस ने नाबालिग और उसकी मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी फिर हुई शर्मशार, पिता ने बनाया नाबालिग को हवस का शिकार - Bhopal
राजधानी भोपाल की कोलार पुलिस ने एक कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिता अपनी ही नाबालिग बेटी को दो माह से हवस का शिकार बना रहा था, जिसको लेकर नाबालिग ने अपनी मां के साथ थाने आकर शिकायत की थी.
एएसपी रजत सकलेचा ने बताया कि पिता लगभग दो माह से नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना रहा था. वहीं मामले का खुलासा नाबालिक के बीती रात चिल्लाने से हुआ और मां की पूछताछ के बाद नाबालिग ने पूरी बात मां को बताई. वारदात के बारे में जानकारी के बाद नाबालिग ने अपनी मां के साथ कोलार थाने में मामला दर्ज कराया. बता दें कि नाबालिग को ट्यूमर है, जिसके चलते वह अधिकतर बीमार रहती थी और इसी कारण वह ज्यादा विरोध नहीं कर पाती थी, लेकिन जब पीड़िता को आरोपी ने एक बार फिर अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा तो उस दिन पीड़िता की मां डयूटी न जाकर घर पर ही थी और उसने नाबालिग की चीख सुन ली. अपनी करतूत को छिपाने के लिए आरोपी पिता मां और बेटी दोनों को धमकाने लगा था.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता पर बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है.