भोपाल। छोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इब्राहिमपुरा में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा है. फिलहाल पुलिस आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.
नशीला पदार्थ बेच रहा युवक गिरफ्तार, 900 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त
भोपाल पुलिस ने इब्राहिमपुरा में मादक पदार्थ बेच रहे आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से नशीला पदार्थ और क्रिस्टल जब्त किया है. इब्राहिमपुरा से गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ गुप्ता और शम्मी के रूप में हुई है. आरोपी राजधानी के तलैया क्षेत्र का रहने वाला है. हमीदिया कॉलेज के पास वो एमडीएमए नामक नशीला पदार्थ बेच रहा था. जिसके चलते पुलिस को कई दिनों से सौरभ की तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगालने में लग गई है. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 900 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है.