भोपाल। राजधानी भोपाल में 12 मई को वोटिंग होनी है. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने अब कमर कस ली है. चौबीसों घंटे लगातार शहर कड़ी निगरानी में है. सभी वरिष्ठ अधिकारी लगातार चेकिंग अभियान में शामिल हैं. शहर में शांति का माहौल कायम रहे, इसके लिए पुलिस देर रात अलग-अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाल रही है.
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पुलिस मुस्तैद, संवेदनशील इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आईजी भोपाल जयदीप प्रसाद और डीआईजी इरशाद वली के निर्देशन में शहर के अलग-अलग स्थानों पर सीआरपीएफ और बीएसएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया.
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आईजी भोपाल जयदीप प्रसाद और डीआईजी इरशाद वली के निर्देशन में शहर के अलग-अलग स्थानों पर सीआरपीएफ और बीएसएफ के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्र और इलाकों में मतदाताओं से चर्चा की गई, ताकि वे निडर होकर मतदान कर सकें.
पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और चिन्हित स्थानों पर लगातार आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.