भोपाल। जेपी अस्पताल (JP Hospital) में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वर्चुअल तरीके से किया. पीएम ने आज देशभर में ऑक्सीजन प्लांटों (Oxygen Plant Inauguration) का उद्घाटन किया, जिसमें मध्यप्रदेश को दो प्लांट मिले. दोनों प्लांट भोपाल के अस्पताल के हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी 1150 ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant in mp) पीएम केयर के माध्यम से काम कर रहे हैं. आने वाले समय में राज्य और केंद्र के सहयोग से 4000 प्लांटों की स्थापना की जाएगी.
प्रदेश में अब नहीं आएगी ऑक्सीजन की कमी
वर्चुअल उद्घाटन में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, सांसद प्रज्ञा ठाकुर और विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रहीं. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी, लेकिन ईश्वर से प्रार्थना है कि इन प्लांट की कभी जरूरत ही न पड़े. तीसरी लहर न आए इसका प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अब ऑक्सीजन की किल्लत से प्रदेश नहीं जूझेगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का काम तेजी से चल रहा है, जल्द ही देश के साथ प्रदेश में भी वैक्सीनेशन का काम पूर्ण कर लिया जाएगा.
जल्द 100 करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन
प्रधानमंत्री ने कहा कि योग और आयुर्वेद को जिस जगह से दुनिया भर में पहचान मिली, उसी जमीन से ऑक्सीजन प्लांटों का आज शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए एक टेस्टिंग लैब से 3000 टेस्टिंग लैब का नेटवर्क बनाया गया. अब निर्यातक हम हो गए हैं. दुनिया देख रही है. वैक्सीन और ऑक्सीजन हमारे सामने चुनौती थी. इसका उत्पादन हमने 10 गुना बढ़ाया है. 1150 ऑक्सीजन प्लांटों ने काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक देश में 93 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. जल्द ही हम 100 करोड़ तक पहुंचेंगे.