नई दिल्ली/भोपाल।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस संवाद के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोविड-19 की स्थिति पर एक प्रस्तुति भी देंगे. इसमें प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना की चौथी लहर में मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. (pm narednra modi video conference)
एमपी में कोरोना के 13 नए मरीज मिलेः मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 13 नए मरीज मिले हैं. इस तरह प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.2% पर पहुंच गई है. मंगलवार को 5633 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 36 को रिजेक्ट कर दिया गया और 5620 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी चिंता व्यक्त की है. आज किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई है. हालांकि कोरोना से बचाव के लिए नियमित मास्क लगाना और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. (pm modi and cm shivraj)
पीएम ने की देशवासियों से अपीलः प्रधानमंत्री ने देश में एक बार फिर से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर रविवार को देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती और वैशाख बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सभी त्योहार संयम, पवित्रता, दान और सद्भाव पर बल देते हैं और आप सभी को मैं इसकी अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. (corona case in mp)