मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM ने एमपी के लिए खड़ी की मुसीबत, मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का बड़ा आरोप - बीजेपी

जनजातीय कार्य विभाग मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2014 में मध्यप्रदेश के विकास के लिए मिलने वाले कई फंड बंद कर दिए थे.

पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

By

Published : May 27, 2019, 7:35 AM IST

Updated : May 27, 2019, 7:59 AM IST

भोपाल| लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने मध्यप्रदेश को मिलने वाले कई फंड बंद कर दिए हैं, जिसकी वजह से कई परेशानियां आ रही हैं.

पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

मंत्री का कहना है कि अगले 5 सालों में मध्यप्रदेश को किस तरह से आगे ले जाना है इसे लेकर मुख्यमंत्री से विशेष चर्चा हुई है. कांग्रेस के सभी मंत्री और विधायक मध्यप्रदेश के विकास के लिए मजबूती के साथ अगले 5 साल तक लगातार काम करेंगे. उन्होंने कहा कि देश में किसी भी तरह की मोदी लहर नहीं है, बीजेपी ने जनता को गुमराह किया है.

ओमकार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश को मिलने वाले फंड बंद कर दिए थे. ट्राइबल क्षेत्रों के विकास, ग्रामीण पेयजल मिशन के लिए जो फंड केंद्र सरकार से मिलता था, उसे भी पीएम ने बंद कर दिया था.

Last Updated : May 27, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details