भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा. इसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन से कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस एपिसोड में उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा जिनका जिक्र अब तक पीएम मोदी अलग अलग प्रोग्राम में करते रहे हैं.
'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी: 30 अप्रैल को रेडियो पर प्रसारित होने वाले पीएम मोदी के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने की तैयारी बीजेपी ने कर ली है. इस रेडियो प्रसारण को एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों के सुनने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को 'मन की बात' के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल तो प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन के एक बूथ पर 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनेंगे.