भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार को एक लाख 75 हजार गरीबों के घर का सपना साकार हो गया है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की दिवाली कुछ और होगी.
पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत बने घरों का उद्घाटन किया. 1.75 लाख गरीब परिवारों का ऑनलाइन गृह प्रवेश हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार जिले के सरदारपुर गांव के हितग्राही गुलाब सिंह, सिंगरौली जिले के हितग्राही प्यारे लाल यादव और ग्वालियर जिले के नरेंद्र नामदेव से चर्चा भी हुई. साथी पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की दिवाली कुछ और ही होगी. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का समय लगता है. कोरोना वायरस पीएम आवास योजना के तहत घरों को सिर्फ 45 से 60 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया है.