मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिपलानी पुलिस ने तीन दिन में पकड़े 6 गांजा तस्कर, पिछले तीन माह में 12 आरोपी गिरफ्तार

भोपाल की पिपलानी थाना पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, पिछले तीन दिनों में पुलिस ने तस्कर गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने पिछले तीन माह में 12 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

Bhopal
गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2020, 11:05 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल की पिपलानी थाना पुलिस ने गांजा तस्करों के किलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पिछले तीन दिनों में पुलिस ने तस्कर गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पिछले तीन महीने में 6 मुकदमे दर्ज करते हुए 12 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने तीन दिनों में दो क्विंटल गांजे के साथ दो कार और एक स्कूटी सहित गांजा भी बराबद किया है. बरामद गांजे की कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है. सभी आरोपी एक ही गिरोह से हैं और कार में गुप्त केबिन बनाकर गांजा आंध्र प्रदेश से लाते थे.

वाहन को मॉडिफाइड कराकर उसमें बनाते थे चेंबर

जो गाड़ियां आरोपियों के पास से पुलिस ने पकड़ी हैं, उन्हें आरोपियो ने मॉडिफाइड कराकर उसके चेंबर बनाया गए थे और उसी चेंबर के अंदर रखकर गांजा लाया जाता था, जिससे कि चेकिंग के दौरान भी पता नहीं चल पाता था. कड़ी मुखबिरी के चलते इन तस्करों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है.

गिरोह के 12 सदस्य हो चुके हैं गिरफ्तार

पुलिस ने अभी इन तीन दिनों में 6 तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. बीते 3 महीने की बात करें तो पुलिस ने इस गिरोह का पूरी तरह से सफाया कर दिया है, जो सीहोर, राजगढ़ सहित भोपाल के आसपास के जिलों में सक्रिय थे और गांजा तस्करी का काम करते थे.

नशेड़ी और नशा मुक्ति केंद्र से किया पुलिस ने पता

एसपी साईं कृष्णा ने बताया कि आरोपियों के बारे में नशा मुक्ति केंद्र में एक छात्र से पूछताछ कर इस गिरोह का पता किया गया. पहली बार पुलिस ने इस गिरोह के पास से सिर्फ दो किलो ही गांजा बरामद किया था, पर इन 3 महीनों में अब तक तीन क्विंटल गांजे के साथ दो लग्जरी गाड़ी सहित बाइक स्कूटी जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details