मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजभवन में नेहरू-इंदिरा की तस्वीर नहीं होने से भड़के मंत्री पीसी शर्मा, अधिकारियों पर हुए नाराज - English

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की राजभवन में तस्वीर नहीं लगाए जाने से मंत्री पीसी शर्मा भड़क गए हैं. उन्होंने इस मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है.

नेहरू और इंदिरा की तस्वीर नहीं लगने से नाराज मंत्री

By

Published : Aug 16, 2019, 12:02 PM IST

भोपाल। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मध्यप्रदेश के राजभवन में तस्वीर नहीं होने से कांग्रेस भड़क गई है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जो नेता देश की आजादी के लिए जेल में रहे और आजादी के लिए अंग्रेजों का डटकर सामना किया, उनकी तस्वीर नहीं लगाने वाले लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

नेहरू-इंदिरा की तस्वीर नहीं देखकर भड़के पीसी शर्मा

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बड़े दु:ख और ताज्जुब की बात है कि राजभवन में सभी पुराने लीडर्स और स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर मौजूद थी, लेकिन वहां नेहरू जी और इंदिरा जी की तस्वीर नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस मामले पर राज्यपाल को संज्ञान लेना चाहिए और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ऐसे नेताओं की बात करेंगे, जिनके पूर्वज अंग्रेजों के समर्थक रहे और मैं समझता हूं कि इनकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details