भोपाल। तेल विपणन कंपनियां (Oil Marketing Companies) हर दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमत अपडेट करती हैं. इन कंपनियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार, 22 सितंबर को, पेट्रोल 101.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.66 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल की कीमत 109.64 प्रति लीटर है. इसके अलावा मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 107.27 प्रति लीटर है. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट...
एमपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
भोपाल (bhopal) में मंगलवार को एक लीटर पेट्रोल (Petrol) के दाम 109.64 रुपए रहे, जबकि डीजल (Diesel) की कीमत 97.44 रुपए प्रति लीटर रही. इसी प्रकार जबलपुर (Jabalpur) में भी पेट्रोल (Petrol) 109.62 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल (Diesel) 97.45 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. ग्वालियर (Gwalior) में पेट्रोल 109.43 रुपए प्रति लीटर, तो डीजल 97.24 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके अलावा इंदौर (Indore) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.43 रुपए रही, तो वहीं डीजल 97.24 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
शहर | पेट्रोल के दाम(रुपये प्रति लीटर) | डीजल के दाम(रुपये प्रति लीटर) |
भोपाल | 109.64 | 97.44 |
दिल्ली | 101.23 | 88.66 |
मुंबई | 107.27 | 96.2 |
जबलपुर | 109.62 | 97.45 |
इंदौर | 109.43 | 97.24 |
इसलिए भी बढ़ते हैं तेल के दाम
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता है, इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल (Petrol) पर 4.50 रुपए का सेस लगता है, जबकि यहां डीजल (Deisel) पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकार के इस टैक्स और सेस के बाद बची-खुची कसर नगर निगम भी पूरी कर देता है. इसमें भोपाल सहित कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस अलग से लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.