भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता को 20 जून यानि शनिवार को भी राहत नहीं मिली है. लगातार 14 दिन से डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ रही हैं. दिल्ली में जहां पेट्रोल के दाम में 51 पैसे, तो वहीं डीजल के दाम में 78 पैसे की वृद्धि हुई है.
राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 85.90 रुपये प्रति/लीटर, जबकि डीजल 76.64 रुपये प्रति/लीटर दर्ज की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम
जिला | पेट्रोल(प्रति/लीटर) | डीजल(प्रति/लीटर) |
भोपाल | 85.90 रूपये | 76.64 रूपये |