मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BDA के खिलाफ रहवासियों ने खोला मोर्चा, अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सलैया स्थित प्यारेलाल खंडेलवाल आवासीय परिसर के रहवासियों ने भोपाल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी BDA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

People complain against Bhopal Development Authority
BDA के खिलाफ रहवासियों ने खोला मोर्चा

By

Published : Dec 24, 2020, 2:02 AM IST

भोपाल।गृह निर्माण सोसायटियों के बाद अब भोपाल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी BDA में भी घोटाले सामने आने लगे हैं. सलैया स्थित प्यारेलाल खंडेलवाल आवासीय परिसर के रहवासियों ने बीडीए के अधिकारियों के खिलाफ करोड़ो रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. रहवासियों का आरोप है कि पानी मेंटेनेंस के नाम पर उनसे 590 रुपए वसूले जाते है और सुविधा केवल पीने के पानी की दी जाती है, जिसका शुल्क नगर निगम सिर्फ 180 रुपए लेता है.

1200 परिवारों से करोड़ो की वसूली

प्यारेलाल खंडेलवाल आवासीय परिसर के रहवासियों का आरोप है कि BDA के अधिकारियों और ठेकेदार के बीच सांठगांठ के चलते करोड़ो रुपए का घोटाला किया जा रहा है. स्थानीय रहवासी बीआर तिवारी का आरोप है कि बीते 2 साल से मेंटेनेंस के नाम पर अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से करोड़ो रुपए का घोटाला किया जा रहा है.

बीआर तिवारी ने बताया कि मेंटेनेंस के नाम पर उनसे 590 रुपये वसूले जाते थे और सुविधा केवल पीने की पानी की दी जाती है, जिसका नगर निगम सिर्फ 180 लेता है और इस तरह कॉलोनी के लगभग 12 सौ परिवारों से हर महीने करोड़ों रुपए वसूले जा रहे हैं.

BDA द्वारा कॉलोनी का नगर निगम को हैंड ओवर 3 साल बाद दिया गया है जिसका खामियाजा भी स्थानीय रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है. मेंटेनेंस को लेकर बीएल तिवारी का कहना है कि बिना रह वासियों की स्वीकृति के एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ये काम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details