मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उनका घर उनके बच्चे भी हैं इसी बस्ती में, सोचते क्यों नहीं ये खून बहाने वालेः मंजर भोपाली

भोपाल में कमलनाथ सरकार के शांति मार्च में शिरकत करने पहुंचे मशहूर शायर मंजर भोपाली ने ईटीवी भारत से खास बात चीत की.

peace-march-was-organised-in-bhopal
मंजर भोपाली हुए शांति मार्च में शामिल

By

Published : Dec 25, 2019, 7:04 PM IST

भोपाल। नागरिकता संसोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ कांग्रेस के शांति मार्च में मशहूर शायर मंजर भोपाली ने भी शिरकत की. मार्च के दौरान मंजर भोपाली ने ईटीवी भारत से अपने विचार साझा किए और केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनका भी घर उनके भी बच्चे हैं इसी बस्ती में, सोचते क्यों नहीं ये खून बहाने वाले.

मंजर भोपाली शांति मार्च में शामिल
मंजर भोपाली ने NRC और CAA के विरोध को देखते हुए कहा कि ये मंजर बहुत भयानक है. ऐसा मंजर आज तक उन्होंने कभी नहीं देखा है. आजादी की लड़ाई में भी पूरी दुनिया साथ नहीं थी, जो इस बार NRC और CAA के विरोध के लिए हुई है. वहीं NRC और CAA के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन पर मंजर ने कहा कि ये विरोध करने वालों की जीत है.
आजादी के वक्त भी शहीद भगत सिंह को गलत साबित किया गया था. जो लोग सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं, उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. वहीं नेशनल पॉपुलेशन रिकॉर्ड को मंजूरी देने की बात पर उन्होंने कहा कि इस वक्त NRC और CAA की बात हो रही है. जब NPR आएगा और अगर वो इमानदारी का काम हुआ तो उसमें अपनी शिरकत देंगे नहीं तो उसे भी सपोर्ट नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details