मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमंग सिंघार पर पीसी शर्मा का प्रहार, 'प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में आगे आने के लिए दिया बयान'

भोपाल में पीसी शर्मा ने उमंग सिंघार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने उमंग सिंघार के बयान पर कहा कि वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की पद की दौड़ में आगे आने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

उमंग सिंघार

By

Published : Sep 3, 2019, 2:02 PM IST

भोपाल। वन मंत्री उमंग सिंघार के बयान पर मध्यप्रदेश की सियासत में घमासान मच गया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को उमंग सिंघार के लिखे गए पत्र पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का तल्ख बयान सामने आया है. पीसी शर्मा ने उमंग सिंघार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उमंग सिंघार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से पीछे रह गए हैं और दौड़ में कैसे आगे आएं, इसलिए उन्होंने इस तरह का बयान दिया है.

उमंग सिंघार पर पीसी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा का बयान

मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम कमलनाथ हैं. अगर उमंग सिंघार को किसी बात पर आपत्ति थी, तो उन्हें सीएम कमलनाथ से बात करनी चाहिए थी, इसके बाद सोनिया गांधी को पत्र लिखना चाहिए था. शायद उमंग सिंघार को कमलनाथ पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाना उचित नहीं है. सरकार कमलनाथ ही चला रहे हैं.

उधर कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बड़ी विचित्र स्थिति है. सुपर सीएम पीछे से सरकार चला रहे हैं. अब मंत्री खुद कह रहे हैं कि दिग्विजय परदे के पीछे से सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं कि सरकार भगवान चला रहे हैं. अवैध उत्खनन में माफियाओं को मंत्री और मुख्यमंत्री का सपोर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details