मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव तक टली पीसीसी अध्यक्ष की नियुक्ति: पीसी शर्मा

मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बयान देते हुए कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फिलहाल नियुक्ति का मामला टाल दिया है और अब महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव के बाद ही इस पर फैसला होगा.

टली पीसीसी अध्यक्ष की नियुक्ति

By

Published : Sep 5, 2019, 1:02 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी ने फिलहाल मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की नियुक्ति का मामला टाल दिया है. मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव और झाबुआ के उपचुनाव के अलावा महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के पद की नियुक्ति पर विचार किया जाएगा.

टली पीसीसी अध्यक्ष की नियुक्ति

वहीं पोस्टर को लेकर चल रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि राजनीति में ये सब सामान्य बात है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा निर्दलीय विधायकों को भाजपा के समर्थन की अपील पर पीसी शर्मा का कहना है कि पिछले आठ महीने से हमारी सरकार को लंगड़ी सरकार बताकर गिराने की बात कर रहे हैं, लेकिन विधानसभा में इनके दो विधायक हमारे साथ आ गए और जब अगला सत्र आएगा, तो कम से कम तीन विधायक और हमारे साथ खड़े नजर आएंगे. जब उनसे पूछा गया कि ये कौन से तीन विधायक हैं, तो उन्होंने कहा कि ये ट्रेड सीक्रेट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details