मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सदन को लोकतंत्र का मंदिर कहने वाली बीजेपी चर्चा के जगह करती है हंगामा- पीसी शर्मा

मध्यप्रदेश विधानसभा में पोषण आहार को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे के साथ ही कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. विपक्ष ने इसे लेकर वॉकआउट भी किया. इसको लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला है.

pc-sharma-attacked-bjp-in-bhopal
पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला

By

Published : Dec 20, 2019, 8:06 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा आज विपक्ष के हंगामे के साथ ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई. जिसको लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. पीसी शर्मा ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति में ही तय हो गया था कि आज सत्र समाप्त हो जाएगा. बीजेपी सदन को लोकतंत्र का मंदिर कहती है. इसके बाद भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा करने से पहले बीजेपी ने हंगामा शुरू कर दिया.

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ शालीनता से अपनी बात कहते हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शोर शराबा करते हैं. वह प्रदेश को केंद्र से यूरिया तक नहीं दिला पा रहे हैं.

पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला

पीसी शर्मा ने बोला हमला

साथ ही पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र को जो राज्य सरकार को देना था वह भी नहीं दिय. सिर्फ बेमतलब बयान बाजी की जा रही है. इतना ही नहीं मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की गलतियों का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है. वहीं सीनियर आईएएस गौरी सिंह के इस्तीफे को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी राज में भी कई अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है.

शिवराज सिंह ने उठाया था मामला

इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा में पोषण आहार को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. शून्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को उठाते हुए आरोप लगाया कि पोषण आहार माफिया ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की एसीएस गौरी सिंह का तबादला करा दिया, क्योंकि उन्होंने फाइल पर लिख दिया था कि प्राइवेट कंपनियों से पोषण आहार तैयार नहीं कराया जाएगा. विपक्ष ने इसे लेकर वॉकआउट भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details