मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बना था एमपी नगर का फुट ओवर ब्रिज, बंद होने से यात्रियों को हो रही परेशानी

राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्ततम एमपी नगर इलाके में स्थित फुट ओवर ब्रिज को अप्रैल साल 2013 में तैयार किया गया था. जिसकी लागत साढे 3 करोड़ रुपए आई थी, लेकिन इनदिनों यब बंद पड़ा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Foot over bridge closed
फुट ओवर ब्रिज बंद

By

Published : Oct 16, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 2:13 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्ततम एमपी नगर इलाके में स्थित फुट ओवर ब्रिज को अप्रैल साल 2013 में तैयार किया गया था. जिसकी लागत साढे 3 करोड़ रुपए आई थी. इस ब्रिज को पैदल चलने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाया गया था, लेकिन काफी दिनों से यह ब्रिज लगभग बंद ही पड़ा हुआ है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है.

फुट ओवर ब्रिज बंद
राजधानी भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे पर तत्कालीन नगरी प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने 1 फुट ओवर ब्रिज बनवाया था. नगर निगम ने इस ब्रिज को साल 2013 में साढे़ 3 करोड़ की लागत से तैयार किया था. आम जनता की सहूलियत के लिए इस ब्रिज में एस्केलेटर भी लगाया गया था, लेकिन एस्केलेटर बंद पड़ा हुआ है और आम जनता भी इस ब्रिज का इस्तेमाल नहीं करती है. आमतौर पर समय बचाने के लिए यात्री पैदल ही सड़क पार करते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं आम जनता का कहना है कि एस्केलेटर बंद होने के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Last Updated : Oct 16, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details