भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों राजनीतिक दल जनता पर जमकर डोरे डाल रहे हैं. दोनों ही पार्टी के दिग्गज मैदान में जी जान लगाए है और जनता से वोट मांग रहे है. इस समय दोनों पार्टियों की नजर सोशल मीडिया पर भी हैं, क्योंकि अब हर एक वोटर के हाथ मे स्मार्ट फोन और इंटरनेट है. उसकी हर राजनीतिक घटना पर नजर है. लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया टीम को एक्टिव कर रखा है और रोज पार्टी के बड़े नेता समीक्षा करते हैं कि किसको कितने व्यूज और लाइक्स मिले.
बीजेपी ने चुनावी मैदान में तैनात की आईटी टीम
बीजेपी की आईटी टीम की बात करें, तो उपचुनाव में बीजेपी ने वाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर अपनी टीम को एक्टिव किया है. जहां उपचुनाव होना है वहां सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में 11 सोशल मीडिया प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं. इसी तरह उपचुनाव के 51 मंडल के 51 प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं.
बूथ स्तर पर आईटी कार्यकर्ता तैनात
सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते पार्टी ने बूथ पर कार्यकर्ताओं के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिस पर रोज की प्लानिंग शेयर की जा रही है. प्रचार को धार देने के लिए उपचुनाव वाली सीट के विधायक और सांसदों के प्रोफाइल भोपाल में बैठी टीम हैंडल कर रही है. प्रदेश स्तर पर सोशल मीडिया टीम पूरे प्रचार को मॉनिटर कर रही, वाट्सएप ग्रुप में एक तरफा संवाद नहीं होता बल्कि दोनों तरफ से संवाद हो इसके लिए बाकायदा पार्टी रोज फीडबैक लेती है.