मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माता-पिता के झगड़े में पिस रहा मासूमों का बचपन, नशे के आदी हैं दंपति - family

राजधानी के फैमिली कोर्ट में नशे के आदी हो चुके पति-पत्नी का मामला सामने आया है. आरोप है कि नशे के चलते वे अपने बच्चों की सही तरीके से परवरिश नहीं कर पा रहे हैं.

parents-are-unable-to-raise-their-children-properly-due-to-habit-of-intoxication-bhopal
माता-पिता के झगड़े में पिस रहा मासूमों का बचपन

By

Published : Feb 7, 2020, 12:50 PM IST

भोपाल। राजधानी के फैमिली कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी दोनों को नशे की लत है. दोनों के झगड़ों का असर उनके बच्चों पर पड़ रहा है और वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. इस मामले में तलाक की अर्जी लगाई गई है. दंपति के दो बच्चे हैं 17 साल की बेटी और 15 साल का बेटा. इस मामले में पति-पति अपने ही झगड़ों से परेशान हैं.

माता-पिता के झगड़े में पिस रहा मासूमों का बचपन

मामले की सुनवाई कर रही काउंसलर सरिता राजानी ने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े और फिर तलाक के मामले तो आए दिन फैमिली कोर्ट में आते हैं. उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई अभी फैमिली कोर्ट में जारी है. उन्होंने इस तरह के मामलों को समाज के लिए घातक बताया.

काउंसलर ने बताया कि हाल ही में कुछ मामले ऐसे आए हैं, जिसमें पति-पत्नी के आपसी झगड़ों के चलते बच्चे मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं और उनकी देखरेख करने के लिए कोई नहीं है. ऐसे में बच्चों की जिंदगी के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए उनके आसपास कोई नहीं है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उनके माता-पिता की खुद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details