मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षाओं से पहले आयोजित हुई पेरेंट्स टीचर मीटिंग, छात्रों की बताई गई कमियां - भोपाल

बोर्ड परीक्षाओं से पहले राजधानी के सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर छात्रों को आ रही समस्याओं के बारे में शिक्षकों से चर्चा की शिक्षकों ने भी छात्रों की कमियां अभिभावकों को बताई.

Parent teacher meeting held before board exams in Bhopal
पेरेंट्स टीचर मीटिंग

By

Published : Feb 8, 2020, 3:57 PM IST

भोपाल।प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शासकीय स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर 2019 से हुई. अब तक शासकीय स्कूलों में तकरीबन 8 पेरेंट्स टीचर मीटिंग हो चुकी है, वहीं अब परीक्षा के पूर्व राजधानी के शासकीय स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट लाना है.

राजधानी के जहांगीराबाद स्थित उच्चतर कन्या शाला में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों की कमियां जानी. प्राचार्य उषा खरे ने बताया की परीक्षा से पूर्व पेरेंट्स टीचर मीटिंग इसीलिए रखी गई जिससे कि छात्रों की समस्याएं उनके अभिभावकों को बताई जा सके और अभिभावकों को परीक्षा के दौरान छात्रों को कैसे ट्रीट करना है इसके बारे में जानकारी दी जा सके.

पेरेंट्स टीचर मीटिंग

उषा खरे ने कहा कि पेरेंट्स टीचर मीटिंग एक बहुत ही अच्छा कदम है, इससे हम छात्रों के अभिभावकों से मुलाकात कर पाते हैं. उन्होंने बताया कुछ ही दिनों में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं में छात्र फ्री माइंड होकर परीक्षा दे सके और बिना किसी मानसिक तनाव के पढ़ाई कर सके. इसको लेकर हमने छात्रों के अभिभावकों से चर्चा की और उन्हें बताया कि किस तरह से अपने छात्रों को परीक्षा में सपोर्ट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details