भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड (market board) द्वारा प्रदेश की सभी मंडियों में जिंसों की किस्मों के हिसाब से खरीदी करने और उसका पूरा रिकॉर्ड रखने के नए आदेश को लेकर प्रदेशभर की मंडियों में बुधवार को व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने विरोध जताते हुए मंडी में होने वाली नीलामी रोक दी. भोपाल की मंडी में नीलामी 2 घंटे रुकी रही और फिर मंडी सचिव की समझाइश के बाद नीलामी शुरू हुई.
मंडी में किस्मों के हिसाब से खरीदी का विरोध, खरीद हुआ प्रभावित - गेंहू की किस्म
भोपाल में गेंहू की किस्मों के हिसाब से खरीदी का विरोध व्यापारियों द्वारा शुरु हो गया है. जिसके बाद नीलामी प्रक्रिया प्रभावित हुई. मंडी सचिव के समझाइश के बाद नीलामी शुरू हुई.
लक्ष्मी नारायण शर्मा कृषि उपज मंडी में सुबह 11:00 बजे से गेहूं की नीलामी होती रही. व्यापारियों ने मंडी बोर्ड के निर्देश के खिलाफ नीलामी शुरू नहीं होने दी, जिससे किसान परेशान हुए, मंडी सचिव से चर्चा के के बाद करीब 2 घंटे के अंतराल के बाद नीलामी शुरू हो पाई.
मंडी सचिव से मिले व्यापारी
मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी के नेतृत्व में व्यापारी मंडी सचिव से मिले और अपनी मांगों को लेकर एक पत्र दिया. मंडी सचिव से चर्चा और आश्वासन के बाद व्यापारियों ने बुधवार को नीलामी में भाग लिया. व्यापारियों का कहना है कि इस नए निर्देश में संशोधन जरूरी है नहीं तो व्यवहारिक दिक्कतें आएंगी, जिससे कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा. यह है आदेश में मंडी बोर्ड के आदेश में प्रदेश की मंडियों में जिंसों की किस्मों के हिसाब से खरीदी की जानी है. मसलन गेहूं की सभी किस्मों शरबती, लोकमन, मालवा शक्ति का अलग-अलग अनुज्ञा पत्र बनेगा और अलग-अलग गेट पास बनाया जाएगा. व्यापारी को इनकी खरीदी और बिक्री का पूरा रिकॉर्ड रखना होगा. पहले केवल जिंस के नाम का ही उल्लेख किया जाता था.