मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए खिलाड़ियों को दी जा रही ऑनलाइन ट्रेनिंग, कोच कर रहे मॉनिटरिंग

लॉकडाउन के बीच भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के केंद्रों और उनके खिलाड़ियों को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा है. सभी खिलाड़ियों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है.

By

Published : Apr 13, 2020, 4:44 PM IST

bhopal news
खिलाड़ियों को दी जा रही ऑनलाइन ट्रेनिंग

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी खेल गतिविधियां भी बंद हैं. इससे खिलाड़ियों की दिनचर्या पर काफी असर पड़ रहा है. लगभग सभी खेल के खिलाड़ी ठीक तरीके से अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल ने अपने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया है.

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के केंद्रों और उनके खिलाड़ियों को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा है, जिसमें कोच अपनी खेल विधा के तहत आने वाले खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं और साथ ही यहां खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर भी किया जाएगा, ताकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को वापस मैदान में आने पर दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए तकनीक पर चर्चा

इसमें आवासीय स्कीम के तहत ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ ही डे बोर्डिंग और कम एंड प्ले खिलाड़ियों को भी जोड़ा गया है. इस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए खिलाड़ी खेल विधा की बारीकियों से लेकर तकनीक पर चर्चा करते हैं और अपने वीडियो और फोटो शेयर करते हैं, जिससे अन्य खिलाड़ी भी सीख सकें.

150 खिलाड़ियों की रोज हो रही मॉनिटरिंग

कोच खिलाड़ियों के फोटो और वीडियो को देखकर उनकी खामियां बताकर उन्हें दूर कर रहे हैं. इसके अलावा ग्रुप के जरिए खिलाड़ियों को रोज डाइट प्लान भी बताया जा रहा है. इस व्हाट्सएप ग्रुप में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लगभग 150 खिलाड़ियों की रोज मॉनिटरिंग SAI सीआरसी भोपाल के निदेशक अजीत सिंह, सहायक निदेशक शिवानंद मिश्रा, हाइपरफारमेंस मैनेजर जीपी गोस्वामी और अमित भट्टाचार्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details