भोपाल। वर्ष 2023 में एक जनवरी से लेकर 12 मार्च तक यानी 100 दिन में 50 से अधिक ठगी ऑनलाइन हो चुकी हैं. यह चौंकाने वाला आंकड़ा नहीं है, बल्कि हकीकत में इससे भी बड़ा नंबर है, लेकिन लोग एफआईआर कम ही लिखवा रहे हैं. ETV Bharat के पास मौजूद डाटा के अनुसार सिर्फ इसी महीने के 10 दिन में 5 बड़ी ठगी हो गई हैं यानी औसतन हर दाे दिन में एक ठगी हो रही है.
काेलार थाना-एलएन मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रहने वाली सहीफा उर्फ सनम को एक ऑनलाइन ऑफर मिला. ऑनलाइन ऑफर में मोबाइल नंबर 8638675843 लिखा हुआ था और उपयोगकर्ता ने खुद को आर्मी मैन बताया था. इस ऑफर में एक टेबलेट 99500 रुपए में देने की बात की गई थी. सनम को लगा की आर्मी से जुड़ा है तो ठीक ही होगा लेकिन जब अमाउंट ट्रांसफर कर दिया तो पोस्ट भी डिलीट हो गई और नंबर भी बंद हो गया.
ऐशबाग थाना- गुरूनानक कॉलोनी में रहने वाली निशा सिंह राठौर को एक अदद नौकरी की जरूरत थी. इसी की तलाश में उन्होंने ऑनलाइन नौकरी की तलाश की. उनके सर्चिंग के आधार पर उनके पास मोबाइल नंबर 9599679793, 8735852693 और 8734922761 से कॉल आए. इन लोगों ने निशा को भरोसा दिलाया कि वे नौकरी लगवा देंगे, लेकिन एडवांस के रूप में 22210 रुपए मांग लिए. यह पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर हुआ, लेकिन इसके बाद से यह नंबर बंद हो गए. पुलिस ने आरोपियों के रूप में इन्हीं नंबर्स को दर्ज किया है. मामला 18 जनवरी का है, जिसकी एफआईआर 3 अप्रैल को लिखी गई.
साइबर क्राइम- चित्ताेड़ कांपलेक्स एमपी नगर में रहने वाली वंदना शर्मा को टेलीग्राम के माध्यम से मैसेज मिला कि एक अच्छा इंवेस्टमेंट ऑफर है. इसमें ब्याज बहुत अधिक है. वंदना शर्मा उनके झांसे में आ गई और टेलीग्राम एप पर भेजी गई लिंक को क्लिक करते ही उनके खाते से 1 लाख 12 हजार रुपए चले गए. इस मामले में भी 419 और 420 के तहत मामला दर्ज हुआ, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया.