मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल: प्याज के दाम में लगी आग, 100 रुपए तक पहुंची कीमत

By

Published : Nov 7, 2019, 1:23 PM IST

भोपाल की करोद मंडी में 60 रुपए प्रति किलो बिकने वाला प्याज आम आदमी तक पहुंचते- पहुंचते 100 रुपए प्रति किलों तक बिक रहा है. प्रदेश में भारी बारिश से प्लाज की फसल बर्बाद हो गई, साथ ही दूसरे राज्यों से आयत की जाने वाली प्याज की आवक भी कम हो गई है.

प्याज ने एक बार फिर लोगों को रुलाया

भोपाल। राजधानी भोपाल में प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. भोपाल की करोद मंडी में 60 रूपय प्रति किलो बिकने वाला आम आदमी तक पहुंचते-पहुंचते 90 से 100 रुपए प्रति किलों तक पहुंच जाता है. व्यापारियों और किसानों का कहना है कि आने वाले समय में भी प्याज के यही भाव बने रहेंगे. प्रदेश में हुई भारी बारिश से प्याज की फसली काफी हद कर बर्बाद हो गई, जिसकी वजह से प्याज की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.

प्याज ने एक बार फिर लोगों को रुलाया

करोद मंडी में प्याज 60 रुपए किलो बिक रहा है, लेकिन यहां से व्यापारी जब खुदरा बाजार तक ले जाते हैं, तो इसकी कीमत मालभाड़ा मिलाकर 70 रुपए तक पहुंच जाती है. इसके बाद खुदरा व्यापारी अपना मुनाफा जोड़कर 90 रुपए तक प्याज बेच रहे हैं. वहीं ठेला लगाने वाले प्याज को 90 से 100 रुपए तक बेच रहे है. यहां तक की खराब प्याज भी 30 रुपए तक बिक रही है.

व्यापारियों की मानें तो प्रदेश में हुई भारी बारिश से प्याज की फसल सड़ गल चुकी है, जिसकी वजह से मंडियों में आवक कम हो रही है. ये ही वजह है कि प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. प्याज की बढ़ी हुई कीमत अभी कुछ दिनों तक बनी रहेगी. जो प्याज महाराष्ट्र के नासिक से आती थी. वो इस बार बारिस के चलते पूरी तरह से खराब हो गई है. इस बार महाराष्ट्र में काफी बारिश हुई है, जिससे प्याज की जो बंपर पैदावार होती थी, वो भी पूरी तरह से खराब हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details