भोपाल। चीचली गांव से लापता तीन साल के बच्चे का शव घर से 50 मीटर की दूरी पर जली हुई स्थिति में मिला. मासूम की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का पड़ोसी निकला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं.
वरूण हत्याकांडः पड़ोसन ही निकली मासूम की कातिल, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार - भोपाल
भोपाल के चीचली गांव से लापता तीन साल के बच्चे का शव घर से 50 मीटर की दूरी पर जली हुई स्थिति में मिला. मासूम की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का पड़ोसी निकला.
गौर करने वाली बात यह है कि जिस घर में बच्चे का शव मिला, पुलिस पहले भी उस घर की तलाश कर चुकी थी. भोपाल के चीचली गांव से रविवार शाम से तीन साल का मासूम वरुण अपने घर से लापता हो गया था. पुलिस पिछले दो दिन से लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी. गांव के हर एक घर में पुलिस ने तफ्तीश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सामने वाले घर से जलने की बू आने के बाद जब पुलिस ने दोबार तफ्तीश की तो हाथ-पैर बंधी जली हुई लाश मिली.
फिलहाल पुलिस ने वरूण हत्याकांड में पड़ोसी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं इस मामले में आईजी योगेश देशमुख का कहना है कि जांच में पता चलेगा कि वारदात को क्यों अंजाम दिया गया है. शव मिलने के बाद शहर के तमाम पुलिस ऑफिसर मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.