भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार ऑक्सीजन आपूर्ति पूरी करने के तमाम दावे कर रही है, लेकिन प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इधर शहडोल के मेडिकल अस्पताल में 12 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से होने का दावा किया जा रहे है. इस घटना पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को कटघरेमें खड़ा किया है और उससे तीखे सवाल पूछे हैं. कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से पूछा है कि आखिर कब तक प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जाती रहेगी.
शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत, जिम्मेदार कौन ?
कब तक ऑक्सीजन की कमी से मौत होगी?
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि शहडोल में ऑक्सीजन की कमी से मौतों की बेहद दुखद खबर ? भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन में ऑक्सीजन की कमी से मौतें होने के बाद भी सरकार नहीं जागी ? आखिर कब तक प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से यूँ ही मौतें होती रहेगी ? शिवराज जी आप कब तक ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर झूठे आंकड़े परोसकर, झूठ बोलते रहेंगे, जनता रूपी भगवान रोज दम तोड़ रही है ?
छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, कांग्रेस विधायकों का अनिश्चितकालीन धरना शुरु
सीएम को दी मैदान में उतरने की सलाह
कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश भर की यही स्थिति, अधिकांश जगह है प्रदेश में जहां ऑक्सीजन का भीषण संकट है? रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी यही स्थिति, सिर्फ सरकार के बयानों में और आँकड़ो में ही ऑक्सीजन व रेमडेसिविर उपलब्ध है, अस्पतालों से गायब है ? सरकार कागजी बैठकों से निकलकर मैदानी स्थिति सम्भाले, स्थिति बेहद विकट. प्रदेश वासियों को इस संकट से निकाले, ऑक्सीजन की आपूर्ति के युद्ध स्तर पर प्रयास करे, स्थितियां भयावह होती जा रही है.