मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 15, 2020, 9:50 PM IST

ETV Bharat / state

सेना दिवस पर जवानों ने दिखाया अपना पराक्रम, तो वहीं देशभक्ति गीतों से बांधा समां

15 जनवरी को पूरे देश में 72 वां सेना दिवस मनाया गया, सेना क्षेत्र द्रोणांचल में सेना के जवानों ने आर्मी के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. सेना के जवानों ने मलखंब और अपने साहस और शौर्य को दिखाया.

Soldiers showed their might on Army Day
सेना दिवस पर जवानों ने दिखाया अपना पराक्रम

भोपाल। राजधानी में 15 जनवरी को पूरे देश में 72 वां सेना दिवस मनाया गया, सेना क्षेत्र द्रोणाचंल में सेना के जवानों ने आर्मी के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. सेना के जवानों ने मलखंब और अपने साहस और शौर्य को दिखाया.

सेना दिवस पर जवानों ने दिखाया अपना पराक्रम


द्रोणांचल क्षेत्र में सेना के जवानों ने आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जिसे देखने बड़ी संख्या में आम जनता और सेना के परिजन पहुंचे, इनमें इंसास राइफल एलएनजी एमएमजी रॉकेट लॉन्चर आधुनिक मोटर आधुनिक सेना के आधुनिक टैंक के अलावा कई अन्य वेपंस और तकनीकी सामान जिसका इस्तेमाल सेना के जवान देश की सुरक्षा के लिए करते हैं.


सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां पर सेना के जवानों ने आम जनता के अंदर जोश भर दिया. सबसे पहले मलखंब का प्रदर्शन किया. उसके बाद अलग-अलग सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से सेना के जवानों ने अपने साहस और पराक्रम का परिचय दिया. सिख रेजीमेंट के जवानों की प्रदर्शनी सबसे मनमोहक रहीं .


भारत में हर साल 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्पा भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में पूरे देश में सभी आर्मी क्षेत्रों में सेना दिवस मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details