भोपाल। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मध्य प्रदेश में 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इन सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए राहुल गांधी 14 मई से मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी 14 मई को मंदसौर, उज्जैन और खंडवा संसदीय सीट पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे.
14 को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, मंदसौर,उज्जैन और खंडवा में चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित - भोपाल
14 मई को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी मंदसौर, उज्जैन और खंडवा संसदीय सीट पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी उदयपुर से रवाना होकर 12 बजकर 20 मिनिट पर हैलीकॉप्टर से नीमच पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ उनका स्वागत करेंगे. मंदसौर में राहुल गांधी 12 बजकर 30 मिनिट से 1 बजकर 45 मिनिट तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद नीमच से राहुल गांधी और कमलनाथ 1 बजकर 55 मिनिट पर उज्जैन के तराना के लिए रवाना होगें और 2 बजकर 50 मिनिट पर तराना पहुंचेगें. जहां 2 बजकर 55 मिनिट से 3 बजकर 55 मिनिट तक चुनाव सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं तराना ( उज्जैन) से 4 बजकर 5 मिनिट पर हैलीकाप्टर से खंडवा के लिए रवाना होंगे. 4 बजकर 55 मिनिट पर खंडवा के छैगांव माखन पहुंचेंगे. जहां 5 बजकर 5 मिनिट से 6 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यहां से 6 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे और 6 बजकर 30 मिनिट से इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.