भोपाल।कोविड के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट अभी भी दिल्ली से आ रही है. (Genome Sequencing Machine will Taken in MP) अगर यह मशीन मध्य प्रदेश में आ जाए, तो रिपोर्ट आने में 1 से 2 दिन ही लगेंगे. जबकि अभी 7 दिन से अधिक का समय लगता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार इसको लेकर प्रयास कर रहा है. लेकिन प्रदेश में जिस हिसाब से स्थिति बदल रही है, उस हिसाब से लगातार कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 अंकों में आ रही है.
शनिवार को भी 21 मरीज पॉजिटिव पाए गए, जबकि 175 से अधिक पूरे प्रदेश में एक्टिव केस हैं. इधर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर दोहराया कि दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह तक यह मशीनें मध्य प्रदेश में आ जाएंगी. पूरे देश में 12 मशीनें लगनी है, जिनमें से 5 मध्य प्रदेश में लगेंगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से एमपी के लिए मांगी मशीन
इसके पहले मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वाश कैलाश सारंग ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मांडविया से मुलाकात कर प्रदेश के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. मांडविया ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए मशीन देने करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
MP CORONA UPDATE हाईरिस्क जोन में इंदौर, नाइजीरिया से लौटे 2 बच्चे पॉजिटिव पाए गए, ओमीक्रॉन का आशंका